मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में सर्राफा व्यापारी से लूट, अभी कोई सुराग नहीं, एसएसपी ने तीन टीमें लगाईं

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की वारदात को लेकर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने खुद बुढ़ाना पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की गहन जांच की। इस दौरान एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ, सीओ गजेंद्र पाल, इंस्पेक्टर सुभाष अत्री सहित गठित पुलिस टीमों के साथ बैठक कर वारदात का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने गठित टीमों से अब तक की प्रगति रिपोर्ट ली और उन्हें बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी व सर्विलांस इनपुट का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लूट का खुलासा करने के लिए कुल तीन टीमें बनाई गई हैं और एक अलग तकनीकी टीम भी काम कर रही है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !