मुज़फ्फरनगर में नव नवेली दुल्हन शादी के 17 दिन बाद परिजनों को बेहोश कर प्रेमी के साथ हुई फुर्र, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। खालापार क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां निकाह के महज 17 दिन बाद ही नवविवाहिता दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। आरोप है कि जाते समय वह घर से तीस हजार रुपये नगद और लगभग चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर भी साथ ले गई।
खालापार क्षेत्र के जामियानगर निवासी जिकरया पुत्र स्व. उमर निवासी ने एफआईआर दर्ज कराई कि बेटी की शादी 26 अगस्त 2025 को रीति-रिवाज से की थी। बेटी अपने ससुराल चली गई थी। दो दिन पहले वो ससुराल से बहाना करके मायके आ गई। रात में अपने मायके से लगभग तीस हजार रुपये नगद व लगभग चार लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात आदि लेकर कैफ व कैफ के भाई शाहबाज व शाद इलाही पुत्रगण दिलशाद व मैहरुनिसा पत्नि दिलशाद आदि के साथ एक राय होकर साजिश करके पुत्री जिया नूर अपने मायके वालो को कैफ पुत्र दिलशाद के द्वारा दी गई नशे की गोलिया चाय/खाना आदि मे मिलाकर देने का बाद आरोपी कैफ के साथ कही चली गई।
घटना की जानकारी देते हुये जिया नूर की माता राशिदा पत्नि जिकरया ने अपने पति को बताया कि कैफ आदि जिया नूर को बहला फुसलाकर अपहरण करके कही ले गये है। पुलिस को बताया कि निकाह से पहले बेटी का कैफ से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते कैफ अपने परिजनो की मदद से उसा भगा ले गया है। खालापार कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !