मुज़फ्फरनगर में महाराजा अग्रसेन जयंती पर वैश्य समाज की एकता का उत्सव, संयुक्त अग्रवाल महासभा ने ली शपथ
.jpeg)
मुजफ्फरनगर। ए-टू-जेड रोड स्थित अग्रसेन भवन ट्रस्ट में संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में वैश्य समाज की एकजुटता और सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।
मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण की बधाई दी और महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर वैश्य समाज से एकजुटता का आह्वान किया। नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप ने भी सभी को शुभकामनाएँ दीं और समाज के उत्थान के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।
नवनियुक्त अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा का उद्देश्य जनपद की सभी वैश्य सभाओं को एकजुट कर समाजहित में कार्य करना है। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि आगामी वर्षों में पूरे जनपद में एक साथ महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाए, ताकि इसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे। इसके साथ ही, उन्होंने रस्म पगड़ी पर ब्रह्मभोज की परंपरा का विरोध करते हुए कहा कि यह आयोजन दुख में होना चाहिए, न कि दिखावे के लिए। उनके इस प्रस्ताव को उपस्थित जनसमूह ने जोरदार तालियों के साथ समर्थन दिया।
संरक्षक सुनील सिंघल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महामंत्री अनिल तायल, कोषाध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू, सुरेंद्र बंसल, प्रमोद मित्तल, मोहन तायल, डॉ. एम.के. बंसल, डॉ. एम.आर.एस. गोयल, डॉ. एम.एल. गर्ग, राहुल गोयल, अचिन कंसल, विनोद सिंघल, सीए अजय कुमार अग्रवाल, डॉक्टर दीपक गोयल, डॉ. अखिल गोयल, वेद प्रकाश मंगल, राकेश गोयल, शिवकुमार गुप्ता, दिनेश गुप्ता समेत जिलेभर से सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वैश्य समाज के लोग भारी संख्या में शामिल हुए, और अग्रसेन भवन का हॉल खचाखच भरा रहा। समारोह के अंत में महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलने और वैश्य समाज की भागीदारी को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।