गाजियाबाद के अंकुर विहार में पुलिस और वाहन चोरों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक घायल

गाजियाबाद। थाना अंकुर विहार पुलिस ने वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रविवार रात मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना 15 सितंबर को लालबाग कीकड़ो इलाके में उस समय हुई, जब पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध स्कूटी पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें स्कूटी चला रहे आरोपी योगेश उर्फ काके के पैर में गोली लग गई।
घायल योगेश को तुरंत हिरासत में लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, उसका साथी रोहन मौके से भागने की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने दोनों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है। जांच में सामने आया है कि आरोपी योगेश उर्फ काके पर चोरी और लूट के करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और इनके अन्य साथियों व नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।