सहारनपुर में चरस तस्कर गिरफ्तार, 260 ग्राम अवैध चरस बरामद

सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना मिर्जापुर प्रभारी सुनील नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम को चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पजनिया पुलिया के पास से एक नशा तस्कर अहमद पुत्र नसीम निवासी मौ.बन्दूकची कस्बा व थाना मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से 260 ग्राम अवैध चरस बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपी अहमद ने बताया कि वह और उसका साथी अलीनवाज मिलकर चोरी छिपे चरस उत्तराखण्ड से सस्ते दामों में लेकर आते है और यहा लाकर ट्रक चालकों व नशा करने वाले लोगो को मंहगे दामो में बेच देते है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।