मुजफ्फरनगर के युवक और एस. डी .पब्लिक स्कूल की टीचर को सीएम योगी ने किया सम्मानित !

उत्तर प्रदेश रक्त संचरण परिषद द्वारा लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सबसे ज्यादा बार रक्तदान करने के लिए मुजफ्फरनगर के युवक को सम्मानित किया है।
मंसूरपुर मिल में नौकरी करने वाले दीपक कुमार पंघाल ने 232 बार से अधिक रक्तदान किया है। इनके अलावा एसडी पब्लिक स्कूल की संस्कृत अध्यापिका सीमा सिंह को भी 28 से ज्यादा बार रक्तदान करने के लिए योगी ने सम्मानित किया है।
मुख्यमंत्री ने दोनों का सम्मान करते हुए उनकी उपलब्धि को राष्ट्र के लिए अविस्मरणीय बताया है । उन्होंने दोनों को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया है।
दीपक कुमार पंघाल और सीमा सिंह ने मुख्यमंत्री के इस सम्मान के प्रति उनका आभार व्यक्त किया है । दीपक कुमार मिशन वंदे मातरम ट्रस्ट नाम से एक ट्रस्ट भी चलाते हैं जो रक्तदान को लेकर व्यापक स्तर पर मुहिम चला रहे हैं।