मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कुकड़ा हरीपुरम में एक 6 वर्षीय मासूम वासु पुत्र राहुल पर प्रतिबंधित नस्ल के पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया। यह घटना 13 सितंबर की है जब वासु पास की गली में सामान लेने गया था। तभी अचानक पिटबुल ने उस पर झपट्टा मारा और पैर को काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चे को छुड़ाने के लिए लोगों को कुत्ते पर ईंट से हमला करना पड़ा, तब जाकर उसने मासूम का पैर छोड़ा। घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ वह चार दिन तक भर्ती रहा।
पीड़ित परिवार ने जब कुत्ते के मालिक से शिकायत की तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन FIR दर्ज करने में तीन दिन का विलंब हुआ।
सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि आरोपी आतिश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाएगी जो प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते पालते हैं, खासकर भीड़भाड़ वाले और रिहायशी इलाकों में।