मेरठ में पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी को बेरहमी से पीटा, सिर के काटे बाल

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया। मेडिकल थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली एक युवती को उसके पति शहजाद उर्फ गौरव ने अवैध संबंधों के शक में क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। पति ने अपनी मां के साथ मिलकर पत्नी के हाथ-पैर बांधे, उसके सिर के बाल काटकर उसे गंजा कर दिया और बेरहमी से मारपीट की। इस शर्मनाक घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है।
घटना 14 सितंबर 2025 की है, जब शहजाद ने अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए पत्नी को बेरहमी से पीटा। उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। कुछ देर बाद पति और सास ने मिलकर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और धारदार हथियार से उसके सिर के बाल काटकर उसे गंजा कर दिया। युवती ने शोर मचाया तो उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद उसने किसी तरह अपने मायके वालों को सूचना दी। मायके से परिजन ससुराल पहुंचे और पति व सास के खिलाफ विरोध जताया, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की और मारपीट की कोशिश की। इसके बाद शहजाद और उसकी मां घर में ताला लगाकर फरार हो गए।
मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने पति शहजाद उर्फ गौरव और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मेडिकल थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और वह अभी भी सदमे में है।
इस घटना ने मेरठ में महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के गंभीर मुद्दे को फिर से उजागर किया है। स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन पीड़िता को तत्काल न्याय दिलाने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।