नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय बाइक सवार बदमाशों ने तीन लोगों से लूटपाट करते हुए सोने के जेवरात, स्कूटी, मोबाइल फोन सहित अन्य कीमती सामान लूट लिया। लूटपाट की यह घटना थाना सेक्टर113, बिसरख और थाना बादलपुर क्षेत्र में हुई है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस तीनों मामलों की जांच पड़ताल कर रही है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि विवेक कुमार मिश्रा पुत्र रामनिवास मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह आरजी रेजिडेंसी सेक्टर-120 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपनी पत्नी ज्योति के साथ मिलेनियम स्कूल तिराहे के पास लिट्टी-चोखा खाने के लिए दुकान पर खड़े थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट लिया। पीड़ित के अनुसार घटना इतनी तेजी से हुई कि वह बदमाशों की बाइक का नंबर नहीं देख पाए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी घटना थाना बादलपुर क्षेत्र की है। यहां अज्ञात बदमाशों में एक युवक और उसके दोस्त का स्कूटी ,लैपटॉप और मोबाइल फोन तथा सोना के जेवरात आदि लूट लिया। पीड़ित में घटना की रिपोर्ट थाना बादलपुर में दर्ज कराई है।
साहिल ध्यानी ने बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने के लिए वेव सिटी गाजियाबाद गए थे। वहां पर उनका दोस्त विकास त्रिपाठी मिला। ये लोग स्कूटी पर सवार होकर वापस आ रहे थे। दुरियाई गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया तथा उनके साथ मारपीट कर उनकी स्कूटी, लैपटॉप, सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन आदि लूट लिया।
पीड़ित के अनुसार उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस बाबत पूछने पर थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि पीड़ित अपनी स्कूटी खड़ा करके शौच करने गया था। इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीसरी घटना थाना बिसरख क्षेत्र की है। यहां बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लिया है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आशीष यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जीआर गार्डन में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार बुधवार की रात को वह वॉकिंग कर रहे थे ,तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आए। उन्होंने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।