शामली में नाबालिग की अश्लील तस्वीरें वायरल, युवक पर केस दर्ज

शामली। थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक द्वारा नाबालिग बालिका की अश्लील तस्वीरे बनाकर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।
थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर एवं शादी का झांसा देकर एक युवक द्वारा प्राईवेट अश्लील तस्वीरे बनवाई। उक्त तस्वीरो को विभिन्न सोशल प्लेटफर्म्स पर प्रसारित किया तथा अपने अन्य मित्रो के साथ साझा किया। जिन तस्वीरो का फैलाव हो चुका है। इसके कारण बालिका की मानसिक एवं सामाजिक स्थिति को प्रभावित किया है।
जिससे बालिका घर से भी नही निकल पा रही है। पीडित ने देषी व्यक्ति के विरुद्ध POCSO एक्ट, आईटी एक्ट एव भारतीय दंड संहिता की संबधित धाराओ के अंतर्गत कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित अश्लील सामग्री को तत्काल हटवाया जाने एवं इस घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियो की भी पहचान कर उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी श्रेयांश बालियान पुत्र अमित गांव बरलाजट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।