नोएडा । ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती के साथ पहले दोस्ती की। इसके बाद उसने युवती को बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसकी अश्लील वीडियो बना ली तथा उसे सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम कर रहा है। इस मामले में पीड़िता के पिता ने थाना ईकोटेक -3 में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
थाना ईकोटेक- 3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम कुलेसरा में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस में रहने वाला कुलदीप पुत्र राजकुमार उसके घर आता -जाता था। उसने उसकी 19 वर्षीय बेटी के साथ दोस्ती की। मेलजोल बढाकर उसने उसकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाया, तथा अतरंग समय की गंदी वीडियो बना ली। उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह उसकी बेटी को ब्लैकमेल करता है।
पीड़ित के अनुसार उसने यह वीडियो उसके किराएदारों को भी दिखाया है। यह वीडियो उसकी पत्नी को भी मिली है। पीड़ित के अनुसार 15 दिन पहले आरोपी ने वीडियो बनाई है, और उसे कई जगहों पर वायरल कर दिया है । इस घर के वजह से उसकी बेटी की काफी बदनामी हो रही है। आरोपी ने कई लोगों को वीडियो भेजा है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।