शामली। एक विवाहिता ने महिला थाना पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों पर टीबी की बीमारी होने पर छोडने का आरोप लगाया है। साथ ही मायके में आकर मारपीट करने और जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कांधला क्षेत्र के नई बस्ती निवासी विवाहिता रिजवाना ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 7 वर्ष पूर्व साजिद पुत्र अलमू निवासी मौ. नई बस्ती के साथ हुई थी, जिससे उसको तीन बच्चे है।
ससुराल वाले लालची किस्म के लोग है, जिन्होने अतिरिक्त दहेज के लिये मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताडित किया। करीब डेढ वर्ष पूर्व कूल्हे की हड्डी मे टीबी होने के कारण पति साजिद ससुर अलमू, जेठ नूरहसन, नेदिया।
जिसके बाद से विवाहिता अपने मायके में रह रही है। ईलाज व बच्चो का पालन पोषण मायके वाले ही कर रहे है। आरोप है कि गत 11 अगस्त को ससुराल वाले घर आये और देहज की मांग करते हुए गाली-गलौज व मारपीट करते हुए जान से मारने का प्रयास किया। महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।