गाजीपुर। गाजीपुर में बुधवार को एसपी कार्यालय के बाहर बड़ा विवाद सामने आया, जब एक महिला कांस्टेबल ने सुभासपा के कार्यकर्ता को 3-4 थप्पड़ मार दिए। घटना उस वक्त हुई जब SBSP के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर की अगुवाई में पार्टी के कार्यकर्ता जिले के एसपी कार्यालय पहुंचकर नेता शौकत अली के खिलाफ ज्ञापन देने आए थे। ज्ञापन देने के दौरान कांस्टेबल और कार्यकर्ता के बीच कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने पीले गमछे में मौजूद कार्यकर्ता को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया है। उन्होंने पुलिस की इस कार्यप्रणाली की कड़ी निंदा की है और कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने आए लोगों के साथ झगड़ा करना और मारपीट करना पूरी तरह निंदनीय है। सूचना मिलने पर मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिस प्रशासन की इस घटना पर अब राजनीतिक और सामाजिक रूप से भी सवाल उठने लगे हैं, और कार्यकर्ताओं ने मजबूती से कार्रवाई की मांग की है। अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक तहरीर या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। इस विवाद ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है और आगे की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।