मुरादाबाद: अपना दल कमेरवादी का धरना प्रदर्शन, 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में आज मण्डल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल कमेरवादी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क सिविल लाइन से कमिश्नर कार्यालय तक लंबा जलूस निकालकर ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में गोपालपुर, ग्राम मैनाठेर और ग्राम लांकडी फ़ाज़लपुर में स्थित विभिन्न गाटा नंबर की दलित और निजी जमीनों को कब्जामुक्त कराने की मांग की गई।
अवैध कार्यों और भ्रष्टाचार की जांच की मांग
भूख हड़ताल की चेतावनी
मण्डल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने चेतावनी दी कि 18 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया था। कोई कार्रवाई न होने पर 8-9 सितंबर को भूख हड़ताल भी की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि 10 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।
धरना-प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेता और कार्यकर्ता
धरना और प्रदर्शन में रामोतार सागर, अजय सैनी, धर्मेंद्र कश्यप, विनोद सागर, चमन सागर, राकेश श्रीवास्तव, बी.एल. गुप्ता, राजकुमार कश्यप, मुकेश कश्यप, नेमवती चंद्रा, शाइस्ता सैफी समेत अन्य कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।