गाजियाबाद में पीएम मोदी के जन्मदिन पर नगर निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान

गाजियाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर गाजियाबाद नगर निगम ने स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। इंदिरापुरम क्षेत्र में महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने स्वयं झाड़ू लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने हेतु एक विशेष जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने कहा कि शहर की साफ-सफाई सिर्फ निगम की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि सफाई पखवाड़ा सिर्फ एक प्रतीकात्मक अभियान नहीं, बल्कि स्वच्छता के प्रति जन-भागीदारी को प्रेरित करने की कोशिश है।
वहीं, महापौर सुनीता दयाल ने सफाई, जलभराव और गंदगी की शिकायतों को लेकर जनता को नसीहत दी कि सोशल मीडिया पर केवल शिकायत करने से कुछ नहीं होगा, हर व्यक्ति को सफाई में भागीदार बनना होगा। उन्होंने कहा कि जनता को मूलभूत जिम्मेदारियों को भी समझना चाहिए।
हालांकि, महापौर के इस बयान पर कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। जनता का कहना है कि जो लोग नगर निगम को टैक्स देते हैं, वे ही शहर की बदहाली के लिए जिम्मेदार कैसे हो सकते हैं? नागरिकों ने महापौर से अपेक्षा की कि वे जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी भूमिका को और अधिक ईमानदारी से निभाएं और स्वच्छता एवं मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करें।