गाजियाबाद में लगी पीएम मोदी की जीवन यात्रा पर प्रदर्शनी, मंत्री सुनील शर्मा बोले – देश के लिए प्रेरणा हैं मोदी जी

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर गाजियाबाद प्रशासन द्वारा उनके जीवन पर आधारित एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील शर्मा ने किया।
प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण विकसित भारत की झलक है, जिसमें रक्षा, शिक्षा, विज्ञान, विदेश नीति और सार्वजनिक विकास जैसे क्षेत्रों में हुई प्रगति को दिखाया गया है। इसमें यह भी बताया गया कि किस तरह प्रधानमंत्री मोदी की कार्यक्षमता, वैश्विक प्रभाव और निर्णय शक्ति ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई।
मंत्री सुनील शर्मा ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देश के लिए प्रेरणा स्रोत है। मोदी जी की जीवन यात्रा न केवल युवाओं बल्कि सभी देशवासियों के लिए एक आदर्श है।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा और प्रशासनिक संस्थाएं देशभर में विविध सामाजिक व सेवा कार्यों में लगी हुई हैं।