नोएडा । नवरात्रि एवं दशहरे के पर्व कुछ ही दिनों में आने वाला है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अब खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट खोरों पर नकेल कसने के लिए अभियान शुरू किया है। आगामी त्योहारों पर जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रहित कर रहे हैं।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आज रेलवे रोड दादरी स्थित अल्वी पनीर भंडार व शाही पनीर भंडार से पनीर का 1-1 नमूना संग्रहित किया गया। उक्त सैंपलिंग खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह व विशाल गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से की गई। दादरी में स्थित एक अन्य प्रतिष्ठान धामीजा ग्राइंडर्स से एक नमूना सेंधा नमक का खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर द्वारा लिया गया। अल्फा 2 ग्रेटर नोएडा स्थित बीकानेरवाला के प्रतिष्ठान से ढोकला व राजकचोरी का 1-1 नमूना मुकेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा संग्रहित किया गया।
वहीं ज़ेवर तहसील के रबूपुरा स्थित ए टू जेड किराना स्टोर से सिंघाड़े के आटे का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविंद्र नाथ वर्मा द्वारा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान आज 6 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिससे जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।