भदोही में मास्टर ने ब्लैक बोर्ड पर अश्लील सवाल पूछे,“सुहागरात क्या होती है?”नही बताने पर बच्चों को पीटा,शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

भदोही। भदोही के सुरियावा ब्लॉक के पूरे मनोहर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे और उनके माता-पिता ने अपने शिक्षक सत्य प्रकाश गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बच्चों ने बताया कि शिक्षक क्लास में अश्लील और गंदी बातें करते हैं। ब्लैक बोर्ड पर अश्लील सवाल लिखते हैं और बच्चों से पूछते हैं कि “ससुराल में क्या होता है?” और “सुहागरात क्या होती है?”। बच्चों के विरोध करने पर उन्हें डंडों से पीटा जाता है।
कक्षा-5 की बच्ची ने बताया, “टीचर हमें अश्लील सवाल पूछते हैं, पढ़ाई नहीं कराते। जब विरोध करते हैं तो डंडे मारते हैं।”
अच्छेलाल उपाध्याय, एक अभिभावक ने कहा, “ऐसे शिक्षक को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। हमारे बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य खराब हो रहा है।”
सुरियावा के ABSA यशवंत कुमार ने कहा, “डीएम के आदेश पर हुई जांच में शिक्षक सत्य प्रकाश के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है, जल्द ही कार्रवाई होगी।”