बदायूं में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का गला दबाया, ननद को दी धमकी- चिल्लाएगी तो मार दूंगी

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बहेड़ी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बुधवार रात अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। नाबालिग ननद ने यह वारदात देख ली, तो भाभी ने उसके मुंह को दबाकर धमकी दी कि चिल्लाएगी तो उसे भी मार देगी। हत्या के बाद पत्नी ने नाटक किया कि पति ने फांसी लगा ली है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ननद ने पुलिस को बताया, "बुधवार शाम 8 बजे मैं और मां घर के बाहर थीं। थोड़ी देर बाद मैं घर में गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। मैंने दरवाजा पीटा तो भाभी ने खोला। अंदर देखा तो भैया का गला दबाया जा रहा था। मैं चिल्लाना चाही तो भाभी ने मेरा मुंह दबा दिया और कहा- 'चिल्लाएगी तो तुझे भी मार दूंगी।' फिर दोनों ने मिलकर भैया को मार डाला। प्रेमी बलवीर वहां से भाग गया। इसके बाद भाभी जोर-जोर से रोने लगीं।"
हत्या के बाद राजकुमारी घर के बाहर रोते हुए निकली और चिल्लाई कि उसके पति ने फांसी लगा ली है। आवाज सुनकर मां और आसपास के लोग पहुंचे। भूपेंद्र को बदायूं मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही राजकुमारी मेडिकल कॉलेज से ही अपने मायके भाग गई।
भूपेंद्र के चचेरे भाई प्रमोद ने बताया, "राजकुमारी का 8 महीने से गांव के बलवीर से अवैध संबंध चल रहे थे। अफेयर का पता चलने पर भूपेंद्र से विवाद हुआ था। नाराज राजकुमारी मायके चली गई थी। एक महीने पहले भूपेंद्र ने उसे मनाकर घर लाया और गुड़गांव ले गया, लेकिन वहां भी फोन पर बलवीर से बात करती रही। विवाद बढ़ने पर वह फिर घर आ गई। बुधवार सुबह भूपेंद्र घर पहुंचा, तो रात में ही हत्या कर दी गई।"
भूपेंद्र की मां ने बताया, "मेरे बेटे के नाम 11 बीघा जमीन है। बहू जमीन अपने नाम करने के लिए दबाव बना रही थी। एक दिन बेटे ने उसे बलवीर से बात करते देख लिया और मोबाइल तोड़ दिया। कल रात मैं पोते को बाहर खिला रही थी। अचानक बहू चिल्लाई कि बेटे ने फांसी लगा ली। घर में गई तो बेटा खाट पर पड़ा था। गांव के डॉक्टर ने कहा कहीं और ले जाओ। मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन मौत हो चुकी थी। बहू डॉक्टर के मृत घोषित करने के बाद भाग गई। दोपहर में मायके वालों के साथ लौटी।"
सिविल लाइंस थाने के प्रभारी एसएचओ मनोज कुमार ने बताया, "मृतक की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाने से हत्या की पुष्टि हुई है। पत्नी राजकुमारी और प्रेमी बलवीर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हो गया है। बलवीर फरार है, जबकि राजकुमारी हिरासत में है। जांच जारी है।"
यह घटना इलाके में सनसनी फैला रही है और परिवार में शोक की लहर है। पुलिस प्रेमी की तलाश में छापेमारी कर रही है।