नोएडा। थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में लगभग चार महीने पहले बिजली का करंट लगने से एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत होने के मामले में ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि संदेश पुत्र जगदीश सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी भांजी सोनिया पुत्री हनीफ को 23 मई 2025 को बिजली का करंट लग गया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
पीड़ित का आरोप है कि सेक्टर-82 के कट के पास पिलर नंबर 128 के पास एक ट्रांसफार्मर के ऊपर लोहे की सीढ़ी रखी हुई थी, जिसमें ट्रांसफार्मर से करंट आ रहा था। सोनिया को करंट लगने की घटना इसी कारण हुई। बताया गया कि यह सीढ़ी फ्लाईओवर निर्माण में काम कर रहे ठेकेदार पवन द्वारा वहां रखी गई थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पीड़ित ने ठेकेदार पवन को सोनिया की मौत का जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 106(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।