दिल्ली में अपराध रोकथाम को नई रफ्तार - लॉन्च हुई जगुआर और झांसी पेट्रोल यूनिट्स

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराधों और संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली पुलिस की सेंट्रल रेंज ने सोमवार को 71 जगुआर मोटरसाइकिल और 15 झांसी स्कूटी पेट्रोल टीमों को लॉन्च किया। इन गाड़ियों को खास तौर पर GPS ट्रैकिंग सिस्टम से लैस किया गया है ताकि इनकी लोकेशन और मूवमेंट पर लगातार नज़र रखी जा सके और गश्त में किसी तरह की ढिलाई न हो।
सेंट्रल रेंज के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य अपराध-प्रवण क्षेत्रों में गश्त को तेज़ करना और अपराधियों पर नकेल कसना है।
उन्होंने कहा ""आज सेंट्रल रेंज ने जगुआर और झांसी पेट्रोल लॉन्च किए हैं। फिलहाल इनकी संख्या 86 है, लेकिन इसे बढ़ाकर लगभग 100 मोटरसाइकिल और स्कूटियों तक कर दिया गया है। ये पेट्रोल टीमें उन इलाकों में लगातार गश्त करेंगी, जिन्हें हमने क्राइम मैपिंग के जरिए हॉटस्पॉट के रूप में पहचाना है।""
जॉइंट सीपी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में अपराध के पैटर्न का अध्ययन कर संवेदनशील और अपराध-प्रवण जगहों को चिन्हित किया गया है। इन्हीं इलाकों में यह पेट्रोलिंग यूनिट्स तैनात रहेंगी। उनका कहना है कि इन टीमों से न केवल अपराध पर रोकथाम होगी, बल्कि नागरिकों और खासकर महिलाओं में सुरक्षा की भावना भी मजबूत होगी।
दिल्ली पुलिस का मानना है कि मोटरसाइकिल और स्कूटी पेट्रोलिंग का फायदा यह है कि ये तंग गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी आसानी से पहुंच सकती हैं, जहाँ बड़ी गाड़ियों का पहुँचना मुश्किल होता है। साथ ही, GPS ट्रैकर से लैस होने के कारण कंट्रोल रूम को भी इनकी हर गतिविधि पर रियल टाइम अपडेट मिलता रहेगा।
इस लॉन्चिंग के बाद दिल्ली पुलिस का दावा है कि सेंट्रल रेंज के हॉटस्पॉट इलाकों में अपराध पर लगाम लगाने और त्वरित प्रतिक्रिया देने की क्षमता पहले से कई गुना बढ़ जाएगी।