अजमेर में मां ने बेटी को झील में फेंककर मौत के घाट उतारा, लिव-इन पार्टनर के तानों से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला ने अपनी ही तीन साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी। आरोपी मां ने पहले बच्ची को झील किनारे ले जाकर काफी समय उसके साथ बिताया, फिर झील में फेंक दिया। इसके बाद उसने पुलिस के सामने बेटी के लापता होने का नाटक किया, लेकिन सच जल्दी ही पुलिस के सामने खुल गया।
अंजलि सिंह (28), जो कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और अजमेर में अपने लिव-इन पार्टनर अखिलेश के साथ रह रही थी, ने इस क़दम को अंजाम दिया। तलाक के बाद बेटी काव्या उसके साथ थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला अपने लिव-इन पार्टनर के लगातार तानों से तंग आ गई थी, जो बेटी को लेकर उसे गाली देता था और कहता था कि यह बच्ची उसकी पहली शादी की है, इसलिए उसे अपनाना मुश्किल है।
झूठी कहानी से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
अंजलि ने पुलिस और अपने साथी को गुमराह करने के लिए बेटी के लापता होने की झूठी कहानी गढ़ी। पुलिस को शुरुआत में भी इस बात पर संदेह हुआ कि महिला बच्ची की तलाश में मदद लेने से इनकार कर रही थी। इलाके के CCTV फुटेज की जांच में यह बात साफ हो गई कि महिला एक फुटेज में बच्ची के साथ थी और दूसरे में अकेली, जिससे पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया।
शव बरामद, आरोपी गिरफ्तार
बुधवार सुबह झील से काव्या का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने अंजलि को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि लिव-इन पार्टनर के तानों से तंग आकर उसने यह दर्दनाक कदम उठाया।
पुलिस की कार्रवाई जारी
सर्किल ऑफिसर रुद्रप्रकाश शर्मा ने कहा कि महिला ने लिव-इन पार्टनर के गाली-गलौज से परेशान होकर बेटी की हत्या की है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।