मुजफ्फरनगर: प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने पुरकाजी ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर जरूरतमंद तक सहायता पहुँचना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
.jpg)
मंत्री ने ग्राम शेरपुर की सोलानी नदी पर पहुँचकर कटान की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को तुरंत कटान रोकने और पुल के पास जमा कूड़े-कचरे की सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके बाद शेरपुर खादर स्थित किसान इंटर कॉलेज में ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जहाँ ग्रामीणों ने नदी कटान, जलभराव और खराब रास्तों की समस्याएं रखीं।
डॉ. तोमर ने संबंधित विभागों को समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रभावित परिवार को कठिनाई नहीं होनी चाहिए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एडीएम गजेंद्र कुमार, तहसीलदार सदर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !