नोएडा। अग्नि एवं भूकंप जैसी आपदाओं से जन सामान्य की सुरक्षा को लेकर 20 सितंबर को एनटीपीसी दादरी के प्लांट में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में एनटीपीसी दादरी में अग्नि एवं भूकंप जैसी आपदाओं से जन सामान्य की सुरक्षा के लिए 20 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान अग्निशमन विभाग, पुलिस कंट्रोल रूम, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, एनटीपीसी दादरी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारियों की जानकारी दी।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की मॉक ड्रिल स्थल का निरीक्षण एवं मॉक एक्सरसाइज की रणनीति, जैसे सिनारियों के क्रम में स्टेजिंग एरिया, मेडिकल कैंप, राहत कैंप, कमांड पोस्ट आदि सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाए।
जिससे जनपद में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज को सकुशल संपन्न कराया जा सके। बैठक का संचालन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ओमकार चतुर्वेदी ने किया गया। इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक निदेशक कारखाना संदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।