नयी दिल्ली- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने सफाई देते हुए कहा है कि उनकी सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिलने की बात सुनकर वह हैरान है और ऐसी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए सदस्य की सीट पर कांच का बाक्स लगाना चाहिए।
सीरिया में युद्ध के हालात बिगड़े, भारत सरकार ने भारतीयों से तुरंत सीरिया छोड़ने को कहा !
श्री सिंघवी ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों के सवालों पर कहा “हर सीट पर कांच का बाक्स बना देना चाहिए जो पूरी तरह से सीट को घेर ले और मेम्बर उसे लॉक कर जाए और उसकी चाबी साथ लेकर जाए ताकि कोई व्यक्ति वहां आपत्तिजनक चीज नहीं रख सके।”
कादिर राणा के बेटे को कोर्ट ने भेजा जेल, राणा स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का लगा आरोप
उन्होंने कहा “मैं खुद इस खबर से हैरान हूं। यह गंभीर और हास्यास्पद दोनों ही तरह का मामला है। गुरुवार को मैं सिर्फ तीन मिनट के लिए सदन में रहा। दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर सदन में दाखिल हुआ और एक बजे भोजनावकाश हो गया। सिर्फ तीन मिनट सदन में रहा और फिर डेढ़ बजे तक सांसद अयोध्या प्रसाद रेड्डी के साथ संगम भोजनालय में भोजन किया और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट लौट आया।”
विधायक बनते ही कोर्ट में पेश हुईं मिथलेश पाल, पांच साल पहले जाम लगाने पर दर्ज हुआ था मुकदमा
गौरतलब है कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में कहा “मैं यह सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद, जब नियमित जांच की गई, तो सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 के नीचे नोटों की एक गड्डी मिली। यह मामला मेरे ध्यान में लाया गया और मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि जांच कानूनी रूप से हो। नियमों के अनुरूप कार्रवाई हो।”