गाजियाबाद। गाजियाबाद बार एसोसिएशन सभागार में 16 नवंबर को वकीलों का महासम्मेलन होने जा रहा है। गाजियाबाद बार सभागार में होने वाले महासम्मेलन में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के बार एसोसिएशन, तहसील, टैक्स बार संघ और एनसीआर बार एसोसिएशन के अलावा दिल्ली, पंजाब और हरियाणा बार संघ के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। 16 नवंबर को होने वाले महासम्मेलन में आगे की रणनीति तय की जाएगी।
मुज़फ्फरनगर में बिना मंजूरी खेत में लगा दिया था विद्युत टॉवर, नहीं दिया मुआवजा, डीएम हाईकोर्ट में तलब
इससे पहले गाजियाबाद बार एसोसिएशन सभागार में वेस्ट यूपी के 22 जिलों से आए अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को दो बड़े निर्णय लिए थे। जिसमें आंदोलन को तेज करने के लिए अधिवक्ता अगले हफ्ते से रोजाना दो घंटे सड़क जाम करेंगे। बार एसोसिएशन ने सभी 22 जिलों में मुख्यालयों पर ऐसा करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया है। इसके अलावा वकीलों ने इस आंदोलन के दौरान हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के सभी अधिकार गाजियाबाद बार एसोसिएशन को दिए गए हैं। अब हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रोहिताश्व अग्रवाल के किसी भी निर्णय को माना नहीं जाएगा। सोमवार से दोपहर 12 से दो बजे के बीच वकील सड़क जाम करेंगे।
सोमवार से आंदोलन तेज करने की तैयारी
29 अक्टूबर को कोर्ट रूम में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में चल रहे आंदोलन को सोमवार से तेज करने की तैयारी है। वेस्ट यूपी के 22 जिलों में वकीलों ने हड़ताल को आगे भी रखने का एलान किया है। बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित बैठक में सभी जिलों के बार अध्यक्ष और सचिव शामिल हुए। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में अहम निर्णय लिए गए। संघर्ष समिति के अध्यक्ष के अधिकार गाजियाबाद बार को 22 जिलों के अधिवक्ताओं ने इस बैठक में वकीलों ने सर्वसम्मति से तय किया है कि हाइकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन के सभी अधिकार आंदोलन जारी रहने तक गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पास रहेंगे। मतलब साफ है कि इस निर्णय के बाद गाजियाबाद से पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वकीलों के आंदोलन से जुड़े निर्णय लिए जाएंगे।
‘स्व. मुलायम सिंह को भी कष्ट हो रहा होगा’, सपा-कांग्रेस के गठजोड़ पर सीएम योगी का तंज
लाठीचार्ज को लेकर वकीलों का रोष दिन प्रतिदिन बढ़ रहा
गाजियाबाद में जिजा जज के कोर्ट रूम में हुए लाठीचार्ज पर वकीलों का रोष बढ़ता जा रहा है। आंदोलन को धार देने के 16 नवंबर को गाजियाबाद में अधिवक्ताओं को महा सम्मेलन की घोषणा की गई है। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अधिवक्ता महासम्मेलन की तैयारियों में जुट गए हैं।
कहचरी से बाहर निकलेगा आंदोलन
इस सप्ताह कचहरी परिसर के अंदर चला वकीलों को आंदोलन सोमवार से सड़कों पर आ जाएगा। सड़कों पर आंदोलन सिर्फ गाजियाबाद की नहीं बल्कि पूरे वेस्ट यूपी के 22 जिलों में होगा। इन जिलों के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद से इस बात का ऐलान किया है। हड़ताल में अब टैक्स एडवोकेट भी हड़ताल मेंं शामिल हो गए हैं।