Friday, November 15, 2024

सीबीएसई हाई स्कूल के टॉपर को लेकर संग्राम, पीड़ित पिता ने डीएम से की शिकायत

मुजफ्फरनगर। जनपद के सीबीएसई बोर्ड के 10th क्लास के टॉपर को लेकर आज उस वक्त संग्राम छिड़ गया जब मयंक तायल के पिता अभिषेक तायल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत करते हुए अवगत कराया के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के स्टाफ ने धोखाधड़ी से उनके पुत्र मयंक तायल का हक मारा है। पीड़ित पिता का आरोप है कि उनके पुत्र ने सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 में जिला टॉप किया है जबकि चैतन्य टेक्नो स्कूल ने अपने छात्र मधुर चौधरी को जिला टॉपर बताकर पेश किया जिसकी वजह से उनके पुत्र मयंक तायल का कहीं नाम नहीं आया।

इस दौरान मिडिया को जानकारी देते हुए पीड़ित छात्र के पिता अभिषेक तायल ने बताया कि मेरा बच्चा है मयंक तायल जिसका पिछले महीने 10th सीबीएससी में रिजल्ट आया था व उसका ऑल इंडिया थर्ड रैंक है, शहर का एक स्कूल है चैतन्य टेक्नो स्कूल उसने इसे डिक्लेअर किया था एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई थी कि हमारे स्कूल का बच्चा टॉपर है एवं अभी 10 दिन पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारे बच्चे को अवार्ड के लिए बुलाया लेकिन उस बच्चे को नहीं बुलाया गया और जब उसकी मार्कशीट अरेंज की गई तो पता चला कि उस बच्चे का नाम ही नहीं जिसने स्कूल में डिक्लेरेशन किया है एवं झूठे मार्क्स के आधार पर वाहवाही लूटने के लिए स्कूल ने अपने छात्र को टॉपर बताया जबकि वह टॉपर है ही नहीं, आज हमने डीएम से इसकी शिकायत की है साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इसकी शिकायत की है व दोनों जगह हमारी शिकायत का संज्ञान लिया जा रहा है एवं इसपर कार्रवाई होगी और जल्द ही मैं जो यह स्कूल है उसके प्रबंधक व प्रिंसिपल के खिलाफ 420, धोखाधड़ी और छात्र का अपमान करने के विषय में भी कंप्लेंट दर्ज कर आऊंगा।

डीएम ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि इसकी जांच की जाएगी एवं स्कूल को नोटिस भी किया जाएगा कि इसका स्पष्टीकरण कीजिए कि आपने झूठे मार्क्स के आधार पर कैसे बच्चे का डिक्लेरेशन कर दिया कि वो टॉपर है, यह जो छात्र है जिसे फेक मार्क्स के आधार पर उसे टॉपर बताया गया है वह श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल है जोकि मुजफ्फरनगर में जानसठ रोड पर है वही जो असली टॉपर है उसका नाम मयंक तायल है वह होली एंजल स्कूल का छात्र है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय