Saturday, December 21, 2024

मेरठ में दिल की बीमारी से पीड़ित मरीज के घुटने का सफल प्रत्यारोपण

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में दिल की बीमारी से ग्रसित मरीज के घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया है। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता के नेतृत्व में लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज मेरठ नित नई-नई उपलब्धिया हासिल कर रहा है। इसी क्रम में लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज मेरठ के अस्थि रोग विभाग द्वारा हार्ट की ट्रिपल वेसल डिजीज नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज के घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया।
मरीज़ की आयु 70 वर्ष, निवासी थानाभवन है।

 

शामली के बड़े BJP नेता महिला से कर रहे थे अश्लील चैट, महिला ने कर दी वायरल

 

घुटने की गठिया की बीमारी से ग्रसित होने के कारण चलने फिरने में  असमर्थ होने पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज मेरठ के अस्थि रोग विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों को संपर्क किया। चिकित्सकों ने उन्हें प्रत्यारोपण कि सलाह दी। तत्पश्चात् अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टोंक, डॉ. सुमित अग्रवाल एवं डॉ. पंकज वर्मा की टीम के द्वारा उनके घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया। अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक ने बताया कि मरीज ट्रिपल वेसल डिजीज से ग्रसित था जिसमें मरीज़ की तीनों धमनियों में 50 प्रतिशत से 70 प्रतिशत रक्त का प्रभाव अवरुद्ध था। ऐसे मरीजों में एनेस्थीसिया का अत्यधिक रिस्क होता है।

 

 

मीरापुर उपचुनाव: चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, बोले- ‘सरकार हमारे रास्ते बंद करेगी तो हम कुर्सी छीन लेंगे’

 

जिसके लिये मेडिकल कॉलेज मेरठ के एनेस्थीसिया विभाग के आचार्य डॉ. योगेश मानिक, डॉ. प्रमोद कुमार एवं डॉ. अंकित, डा. गौरी एवं डॉ. कृष्णा की टीम के द्वारा यूनिलैटरल लिंब ब्लॉक, स्पाइनल एनेस्थीसिया देकर मरीज का ऑपरेशन करवाया गया। मरीज को ऑपरेशन के दौरान एवं बाद में तीन दिन तक ऐपिड्यूडल कैथेटर के द्वारा दर्द की दवाई दी जाती है। जिससे मरीज को ऑपरेशन के उपरांत भी दर्द नहीं होता है एवं उसे फिजियोथेरेपी के द्वारा घुटने की मूवमेंट अधिक से अधिक प्राप्त करने में सहायता मिलती है।

 

मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का भव्य रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

 

मरीज का यह जटिल ऑपरेशन सफल रहा। मरीज ने ऑपरेशन के अगले दिन से ही चलना आरम्भ कर दिया एवं दर्द रहित रहा। प्राइवेट चिकित्सालयों में इस प्रत्यारोपण के लिए लगभग 2.5-3.0 लाख रुपये का खर्चा आता है जब कि मेडिकल कॉलेज मेरठ में इस प्रत्यारोपण हेतु लगभग  82 हजार रुपये इंप्लांट का खर्चा हुआ। शेष सुविधाएं मेडिकल कॉलेज में निशुल्क उपलब्ध कराई गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय