Saturday, April 12, 2025

मोरना में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से गन्ने की फसल जलकर हुई स्वाह

मोरना। खेत के बीच से गुजऱ रही जर्जर विद्युत लाइन में हुए फॉल्ट से गिरी चिंगारी से गन्ने की फसल में आग लग गयी। कड़ी मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। पीडि़त किसान ने फसल के मुआवजे की गुहार प्रशासन से लगाई है, वहीं विद्युत विभाग की लापरवाही पर किसानों ने रोष प्रकट करते हुए कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी काजी मौ. नदीम के खेत शुक्रतारी के जंगल में हैं।

 

बुधवार की दोपहर खेत के बीच से गुजऱ रही हाई टेंशन लाइन में फॉल्ट हो गया, जिससे गिरी चिंगारियों के कारण गन्ने की फसल में आग लग गयी। किसी प्रकार आस पास कार्य कर रहे किसान इस्तकार, अंकित, सोनू, जनेश्वर, मुबशशिर, मौ. शफी, जनेश्वर, बदर, नासिर, बिलाल, मशकूर, नौशाद आदि ने आग पर काबू पाया, किन्तु तब तक किसान की पाँच बीघा गन्ने की पकी हुई फसल जल गयी। पीडि़त किसान मौ. नदीम ने प्रशासन से फसल के मुआवज़े की गुहार लगाई है।

 

खेतों में झूलती जर्जर हाईटेंशन लाइन को लेकर विद्युत विभाग की लापरवाही पर किसानों ने भारी रोष प्रकट करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय