नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार का दावा है कि सरकार ने बीते 10 साल में दिल्ली के अंदर स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। दिल्ली के अंदर पानी की दिक्कतों का कम किया है। वहीं, आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल खुद दिल्ली सरकार के दावों की पोल खोल रही हैं।
खतौली के राजू हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन पारस जैन बरी, एक आरोपी दोषी करार, सज़ा पर फैसला आज
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार को पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली की जनता के लिए 10 साल से पीने को पानी नहीं है। लोगों के पास हजारों- लाखों रुपये के पानी के बिल आ रहे हैं। स्थानीय विधायक की गुंडागर्दी और टैंकर माफिया का राज मैं खोलूंगी। स्वाति ने दूसरे पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली के पालम इलाके की जनता ने मुझे बुलाया। सालों से जनता पानी के लिए तरस रही है। नल में पानी नहीं आता लेकिन दिल्ली जल बोर्ड हजारों लाखों के बिल भेज रहा है। विधायक लोगों के साथ गुंडागर्दी करती है।
बुजुर्ग अम्मा ने बताया कैसे विधायक ने उनके साथ बदतमीजी की और उनके 13 साल के पोते का हाथ मरोड़ा। क्षेत्र में दहशत फैला रखी है ताकि लोग टैंकर माफिया को पैसा दें। उन्होंने आगे लिखा, “सुन लो कान खोलकर, मैं पूरी दिल्ली में घूम रही हूं। ये गुंडागर्दी नहीं चलने दूंगी। तुरंत ये पानी की दलाली का खेल बंद करो।” स्वाति इससे पहले दिल्ली के अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा था कि ये है दिल्ली का वर्ल्ड क्लास हेल्थ मॉडल। पूरे अस्पताल में मरीजों के टेस्ट के लिए एक एमआरआई मशीन है।
मुज़फ्फरनगर में युवक का अपहरण, जेब से 20 हज़ार छीने, 75 हज़ार ऑनलाइन भी वसूले
एमआरआई कराने के लिए मरीजों को 1 से दो साल की डेट दी जा रही है। कड़कड़ाती ठंड में लोग देर रात सड़क पर पड़े हैं। छोटे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं ठंड में ठिठुर रहे हैं। अस्पताल में दवाएं नहीं मिलती। अस्पताल में यह क्या चल रहा है। 4 महीने की बच्ची जिसके दिल में छेद है, उसे सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा था। परिवार कड़कड़ाती ठंड में सड़क पर आधी रात को बच्ची के साथ बैठने को मजबूर थे। स्वाति दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी।