नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी नजर आ रहा है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के फैसलों के इंतजार में भारतीय शेयर बाजार पर पहले से ही दबाव बना हुआ है। इन दो प्रमुख कारकों की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। हालांकि शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ की थी, लेकिन बिकवाली का दबाव बढ़ जाने की वजह से दोनों सूचकांकों में गिरावट आ गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.20 प्रतिशत और निफ्टी 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
पहले एक घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी ग्रुप के शेयर बाजी मारते नजर आ रहे थे। अडाणी एंटरप्राइजेज 10 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 8.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 2.28 प्रतिशत से लेकर 1.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स के शेयर 3.28 प्रतिशत से लेकर 1.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,895 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,045 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 850 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 18 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
वैश्विक दबाव की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मामूली बढ़त के साथ सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 4.42 अंक की मजबूती के साथ 60,511.32 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही कुछ मिनट के लिए हुई खरीदारी के सपोर्ट से इसमें तेजी आई, जिससे ये सूचकांक उछलकर 60,655.14 अंक तक पहुंच गया।
इसके तुरंत बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स करीब 300 अंक गिरकर 60,374.14 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 121.42 अंक की कमजोरी के साथ 60,385.48 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 25.50 अंक उछलकर 17,790.10 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती मिनटों के कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी उछलकर 17,811.15 अंक तक गया, लेकिन उसके बाद बिकवाली के दबाव में थोड़ी ही देर में ये सूचकांक लुढ़क कर 17,730.60 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 24.70 अंक की कमजोरी के साथ 17,739.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 112.08 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,618.98 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 9.85 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,785.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 334.98 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 60,506.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 89.45 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,764.60 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।