कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में रविवार को अपने साथियों के साथ गंगा नहाने गया एक युवक गहरे पानी में चले जाने से डूब गया।
पुलिस गोताखोरों कीमदद से युवककी तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चरवा थानाक्षेत्र के काजूगांव निवासी अजय कुमार (20) रविवार को कई साथियों के साथगंगा स्नान करने के लिए संदीपनघाट थाना के बदनपुर गंगा घाट गया था।
[irp cats=”24”]
स्नान करते वक्त गंगा पार करते समय अजय गहरे पानी में चला गया और डूब गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके में पहुंचकर गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कर रही है।