Wednesday, April 2, 2025

नोएडा में मादक पदार्थों की तलाश में पीजी में रहने वाले छात्रों के कमरे का औचक होगा निरीक्षण, डीएम ने दिए निर्देश

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में नशे के अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए स्कूल-कॉलेज, सार्वजनिक स्थान, सिनेमा हॉल सहित अन्य जगहों पर स्लाइड के माध्यम से आबकारी विभाग अपना टोल फ्री नंबर डिस्प्ले करेगा। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज में कमेटी का गठन करने के भी निर्देश डीएम ने दिए है।

 

मुज़फ्फरनगर के भोकरहेड़ी में किरयाना दुकान में घुसकर चोरों ने उड़ाई लाखों की रकम

 

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को नार्को कोर्डिनेशन मैनेजमेंट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों ने पिछली बैठक के आधार पर की गई कार्रवाई से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
 

 

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने दो थाना प्रभारी बदले, भोपा व भौराकला में नए थानाध्यक्ष नियुक्त

जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन सामान्य एवं छात्रों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार की जाए और जनपद को नशे के अवैध कारोबार से पूर्णतः मुक्त करने के लिए अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्रवाई करें, जिससे अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक बनाया जा सके और नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक के दौरान उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के सभी कॉलेजों, सार्वजनिक स्थान एवं सिनेमा हॉल में स्लाइड व बैनर के माध्यम से टोल फ्री मोबाइल नंबर डिस्प्ले कराया जाए, ताकि आम नागरिक एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा टोल फ्री नंबर पर सूचना दी जा सके। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाए।
 

मुज़फ्फरनगर में 12 साल की बालिका को गन्ने के खेत में खींचा, दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

 

जिलाधिकारी ने बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि जनपद के सभी स्कूल-कॉलेजों में ड्रग्स की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कमेटी का गठन और प्रत्येक स्कूल से कमेटी की मासिक रिपोर्ट प्राप्त कर नार्को कोऑर्डिनेशन मैनेजमेंट समिति की बैठक में प्रस्तुत करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ टीम का गठन करते हुए जनपद में संचालित पीजी जिनमें कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र निवास करते हैं, उनका औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पीजी में रहने वाले छात्र किसी भी तरह के नशे का सेवन तो नहीं कर रहे और साथ ही पीजी के संचालक को भी सचेत करें कि पीजी में किसी भी तरह की नशे की गतिविधियां या सेवन होने नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बैठक का संचालन जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार द्वारा किया गया। बैठक में जॉइंट एक्साइज कमिश्नर मेरठ मंडल मेरठ सुनील कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय