शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा अनोखा अभियान चलाया गया।जहा यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालो और अन्य तरह से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सैकड़ों वाहन चालकों को रोककर उन्हें फूलमाला और गुलाब का फूल देते हुए यातयात नियमों को लेकर जागरूक किया और हेलमेट लगाने के अनेकों फायदे गिनाए।जहा इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोग पुलिस से इस तरह का सम्मान पाकर शर्मशार दिखे और भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन न करने की बात कहते नजर आए।
आपको बता दें कि थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के एसटी तिराहा चौकी पर पुलिस का अनोखा अंदाज देखने को मिला।जहा यातयात प्रभारी लाल विराट भारद्वाज के नेतृत्व में यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा सड़क से बिना हेलमेट के गुजर रहे सैकड़ो बाइक चालकों और अन्य तरीके से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सैकड़ों वाहन चालकों को फूल माला पहनाकर और गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया।
राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी
अभियान के दौरान यातयात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को यातयात के नियमों को लेकर जागरूक किया गया। पुलिस के इस अनोखे अभियान के दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले वाहन चालक पुलिस से इस तरह का सम्मान पाकर शर्मशार दिखाई दिए और सभी ने भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की बात कही।