जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर हौज टोल प्लाज़ा के पास बुधवार सुबह अनियंत्रित ट्रक पोल से टकराते हुए गड्ढे में जाकर पलट गया। हादसे में खलासी की जान चली गयी। वहीं, ट्रक में लदी चार गाय, दो बछड़े भी मर गये, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है।
औरैया जनपद में रहने वाला ट्रक चालक अकील (40) और खलासी आसिफ (20) के साथ इटावा जनपद से पांच गाय, तीन बछड़ों को लादकर बिहार के चौसा बाजार में लगने वाले पशु मेले में जा रहा था। हौज टोलप्लाज़ा के पास अनियंत्रित होकर ट्रक हाइवे के किनारे लगे संकेतक खम्भे से टकराते हुए गड्ढे में चला गया। घटना में चालक व खलासी ट्रक में फंस गये।
सूचना पर थानाप्रभारी जयप्रकाश तत्काल मय फोर्स मौके पर पहुंचकर चालक और खलासी को किसी तरह से बाहर निकलवाया। दोनों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां चिकित्सक ने खलासी आसिफ को मृत घोषित कर दिया। चालक अकील की हालत भी गम्भीर है। घायल को भर्ती कराते हुए मृतक के
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की गई।