लखनऊ,- उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल और कागज की बर्बादी को लेकर कड़ा कदम उठाते हुये दफ्तरों और बैठकों में प्लास्टिक की पानी की बोतलों और प्लास्टिक कवर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंगलवार को जारी दिशा निर्देश में सभी सरकारी अधिकारियों को कहा है कि कार्यालयों में अधिक से अधिक सॉफ्ट कॉपी का इस्तेमाल किया जाए, जबकि बैठकों में पानी के लिए प्लास्टिक बोतल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
साथ ही फिजिकल (हार्ड) कॉपी का प्रयोग कम से कम किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों का कड़ाई से तत्काल अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य सचिव की ओर से दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि लगातार देखने में आ रहा है कि बार-बार निर्देशों के बावजूद विभागों द्वारा प्लास्टिक कवर तथा सिंगल साइड प्रिंट कर बुकलेट प्रस्तुत किया जा रहा है।
कागज का दुरुपयोग तथा प्लास्टिक का प्रयोग पर्यावरण की दृष्टि से उचित नहीं है, जबकि पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशीलता प्रत्येक अधिकारी की नैतिक एवं शासकीय जिम्मेदारी है।