शामली। अपर दोआब शुगर मिल द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान न किए जाने से परेशान किसानों ने दूसरे मिलों में गन्ना सैंटर लगाये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी डीसीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान न होने तक आरपार की लडाई लडने की चेतावनी दी है।
मंगलवार को अपर दोआब शुगर मिल क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर दूसरे दिन भी धरना जारी रखा। किसान नेता धर्मन्द्र मुखिया, संजीव लिलौन के नेतृत्व में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न गांवों से आये दर्जनों किसानों की डीसीओ विजय बहादुर से दो दौर की वार्ता भी हुई, लेकिन दोनों दौर की वार्ता विफल रही। किसानों ने सख्त शब्दों में कहा कि किसान परेशान हाल है।
शामली शुगर मिल ने भुगतान देने से हाथ खडे कर लिये है। अब वह भी शामली शुगर मिल को गन्ना नही देना चाहते है। इसके लिए गन्ना समिति तय करे कि किसानों का गन्ना किसी दूसरे शुगर मिल में स्थानांतरित किया जाये। बताया कि शुगर मिल पर 256.37, ऊन मिल पर 136.37, थानाभवन चीनी मिल पर 245.52 करोड़ रुपए अभी बकाया है।
जिनको जल्द से जल्द दिलाया जाये। किसानों ने शामली शुगर मिल के किसानों का गन्ना सैंटर खतौली या तितावी शुगर मिल में लगाये जाने की मांग की है। इस अवसर पर कर्मवीर, धर्मवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, बहादुर, चंद्रपाल, गुड्डू, बालेन्द्र, जितेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह, अरविन्द, धीरजपाल, पंकज, दीपक पाल आदि मौजूद रहे।