बागपत। जनपद के तहसील बागपत के क्षेत्र पुरा महादेव पर लगने वाले पूरा मेले के संबंध में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेले की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंदिर समिति के सदस्यों व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा इस वर्ष 14 ,15 व16 फरवरी 2026तक पूरा महादेव मंदिर पर विशाल फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 15 फरवरी 2025को 5बजकर 2मिनट शाम को झंडारोहण किया जाएगा ।
जिलाधिकारी ने कहा की कांवड़िया व शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उनके लिए अच्छे मार्ग की व्यवस्था हो मेडिकल व्यवस्था हो पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो और उन्होंने कहा मार्गो की साफ-सफाई अच्छे से होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो कमियां पूर्व के मेले में रह गई थी उन्हें दुरुस्त कर लिया जाए और सभी अधिकारी मिलजुलकर फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के मेले को सफल सकुशल सम्पन्न कराएं। किसी भी श्रद्धालुओं को किसी तरीके की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा पूरा महादेव मंदिर परिसर में पक्की मजबूत बैरिकेटिंग हो और जलाभिषेक करने में किसी शिव भक्त को कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा जलाभिषेक के समय जनता एक स्थान पर एकत्रित नहीं होनी चाहिए आवागमन बना रहे। जिलाधिकारी ने कहा सभी संबंधित विभागों को जो जिम्मेदारी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए दी गई है इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ करें अपने से संबंधित स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर लें।
जिलाधिकारी ने कहा जनपद के जिन स्थानों से कांवड़िया गुजरते हैं उन स्थानों पर मार्गो के चिन्हीकरण कर ऐरो निशान साइनेज भी लगा दिए जाए जिससे की कांवड़ियों शिव भक्तों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कांवड़ियों के प्रति सभी अधिकारी कर्मचारी अच्छा आचरण व्यवहार रखें और कांवड़ियों का मार्ग सुगम सुविधाजनक सहज बनाएं और उनकी अच्छे से सेवा भाव के साथ सम्मान आदर करें फाल्गुन मास का यह सबसे पुण्य कार्य होता है।
जिलाधिकारी ने खाध सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए कि मीट की दुकानें हैं वह भी बंद होनी चाहिए कोई भी शराब मीट की दुकान नहीं खुलनी चाहिए अगर कोई दुकान खुली पाई जाती है तो उस पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए मेला परिसर में लगने वाली दुकानों पर रेट लिस्ट लगी रहनी चाहिए मोबाइल टीम उपस्थित है खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने जल निगम व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि मेला परिसर का कोई भी हैंडपंप खराब नहीं होना चाहिए। जो खराब है उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए सभी हैंडपंप की टेस्टिंग भी हो जानी चाहिए। जिलाधिकारी ने जल निगम को निर्देशित किया कि मेला परिसर में जो टंकी है उसकी साफ सफाई कराई जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संयुक्त टीम बनाकर कावड़ मार्गों की झाड़ी की साफ सफाई कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर पालिकाओं को निर्देशित किया कि मेला परिसर में निरंतर साफ सफाई रहे। मेला कमेटी प्रत्येक दुकान पर डस्टबिन स्थापित कराई खाद्य सुरक्षा विभाग को प्रत्येक दुकान पर रेट लिस्ट लगवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जो भंडारे हैं उनकी सैंपलिंग होनी चाहिए उन्होंने मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अधिक से अधिक लगाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया कि जो सड़क टूट रही है उन्हें गड्ढा मुक्त किया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए जाएं डॉक्टर के नंबरों की लिस्ट को जगह-जगह डिस्प्ले कराया जाए। डॉक्टर मेडिकल कैंप पर तैनात रहे स्ट्रक्चर व्हीलचेयर की व्यवस्था रहे। जिलाधिकारी ने मेल परिषद को सेक्टर में विभाजित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए मोबाइल टॉयलेट फंक्शनल रहे महिला और पुरुष टॉयलेट अलग-अलग लगाए जाने के लिए निर्देशित किया उन्होंने कहा कि जो संसाधन नगर पालिका के खराब है उन्हें समय से रहते हुए दुरुस्त कर लें जिससे कि मेले के समय किसी तरह की कोई समस्या ना आए।
सूचना विभाग द्वारा तैयार किए गए कांवड़ यात्रा एप के माध्यम से एक क्लिक के माध्यम से शिव भक्तों को उनसे संबंधित मूलभूत सुविधाएं जाने का मार्ग स्वास्थ्य सेवाएं भंडारा ,पानी, शौचालय, टॉयलेट हेल्पलाइन नंबर आदि मूलभूत सुविधाएं तकनीकी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगे पूर्व के मेलों में भी इस ऐप का 3 लाख श्रद्धालुओं ने भरपूर प्रयोग किया था यह ऐप तकनीकी के समय में एक शिव भक्तों को उनकी पद यात्रा को सरल और सुगम और सहज बनाए जाने में सहायक का कार्य करता है जगह-जगह जो चीनी बोर्ड लगे होंगे उन पर भी कावड़ यात्रा अप का क्यूआर कोड लगा होगा।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया की वीआईपी पार्किंग परशुराम खेड़े पर की जाए फायर की गाड़ी लगी होनी चाहिए सभी दुकानों का सत्यापन किया जाए उन्होंने पार्किंग व्यवस्था के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे संचालित रहने चाहिए जो अस्थाई बस अड्डे बनाए जाते हैं उनके रूट चार्ट को डिस्प्ले करने के मेला परिसर में निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी राहुल वर्मा एसडीएम बागपत मेला मजिस्ट्रेट अमरचंद वर्मा सहित , डिप्टी कलेक्टर ज्योति शर्मा आदि अधिकारी परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जय भगवान शर्मा सहित मंदिर समिति के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियां