मेरठ। आज आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में स्थानीय निकायो, बेसिक शिक्षा समितियो में लंबित ऑडिट आपत्तियो के निस्तारण के अनुश्रवण हेतु अनुश्रवण समिति की बैठक की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों द्वारा ऑडिट आपत्तियो की अनुपालन आख्या आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत की गई। आयुक्त महोदय द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को समय से ऑडिट आपत्तियों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
उप निदेशक स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग उ0प्र0 मेरठ मंडल देवेन्द्र ने बताया कि मुख्यालय से आठ कि0मी0 की परिधि के अंदर व आठ कि0मी0 की परिधि से बाहर शासनादेश के अनुसार ही एच0आर0ए0 दिया जाये, जिससे शासन के धन की हानि न हो।
इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त अम्बरीष कुमार बिंद, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/प्रभारी अधिकारी (स्थानीय निकाय) मेरठ मंडल, अपर नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ/गाजियाबाद, समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) मेरठ मंडल, समस्त अधिशासी अधिकारी मेरठ मंडल आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां