बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां आस्था और आश्चर्य के बीच का एक अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा है। नगीना क्षेत्र के नंदपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर में एक कुत्ता बीते 36 घंटे से लगातार हनुमान जी की परिक्रमा करता नजर आ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, यह कुत्ता बिना किसी रुकावट के मंदिर परिसर में परिक्रमा करता रहता है। जब थक जाता है, तो सीधे हनुमान जी की मूर्ति के पास बैठ जाता है, मानो विश्राम भी प्रभु के चरणों में कर रहा हो। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ग्रामीण जब उसे खाना देने की कोशिश करते हैं, तो कुत्ता भोजन को हाथ तक नहीं लगाता। कुत्ते के इस व्यवहार को देखकर पूरा गांव हैरान है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु रुककर इस दृश्य को देख रहे हैं और इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं। कुछ लोग इसे ईश्वर की लीला मान रहे हैं, तो कुछ इसे एक अद्भुत संयोग बता रहे हैं। नंदपुर गांव का यह मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है। आस्था, विश्वास और हैरानी से भरी यह घटना लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है कि आखिर एक कुत्ता ऐसा व्यवहार क्यों कर रहा है।