मेरठ मेडिकल कॉलेज को फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में 2 नई पीजी सीटें मिलीं
मेरठ। मेडिकल कॉलेज मेरठ को पीजी पाठ्यक्रम की दो नई सीट्स आवंटित की गई है।
लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ पश्चिम उत्तर प्रदेश का एक काफी पुराना चिकित्सा महाविद्यालय है जो निरंतर ही छात्रहित व जनहित में कार्य कर रहा है। मेडिकल कॉलेज मेरठ प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता के नेतृत्व में नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में पीजी (परास्नातक) पाठ्यक्रम में दो सीट एनएमसी बोर्ड भारत सरकार द्वारा आवंटित की गई है।
प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने बताया कि उक्त विभाग में परास्नातक पाठ्यक्रम की सीट्स आवंटित किए जाने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। निरंतर प्रयासों के बाद इस वर्ष एन एम सी बोर्ड ने फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में परास्नातक पाठ्यक्रम हेतु दो सीट आवंटित की है जो मेडिकल कॉलेज मेरठ के लिए उपलब्धि है।
विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ विनीता कुशवाहा ने बताया कि विभाग में दो पीजी सीट आने से विभाग और उन्नति करेगा एवं मरीजों का उपचार और बेहतर किया जा सकेगा।
मेडिकल कॉलेज मेरठ के उप प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टाँक, सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ धीरज बालियान, प्रभारी अधिकारी डॉ गौरव गुप्ता व डॉ प्रेम प्रकाश, मीडिया प्रभारी डॉ अरविन्द कुमार तथा डॉ राहुल सिंह एवं संकाय सदस्यों ने विभागाध्यक्ष महोदया को बधाई प्रेषित की एवं विभाग के उज्जवल भविष्य की कामना की।
