ललितपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का कहर, 32 MBBS सीनियर छात्र निलंबित, कॉलेज प्रशासन पर भी गिरी गाज
ललितपुर। शहर के एक मेडिकल कॉलेज में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें फर्स्ट ईयर के छात्रों और छात्राओं के साथ रैगिंग की शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्र-छात्राओं ने जूनियर छात्रों के साथ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया।
सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले में कॉलेज प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है, जिसके चलते तीन कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पीड़ित छात्रों ने बताया कि रैगिंग के दौरान उन्हें डराया-धमकाया गया और विरोध करने पर मानसिक दबाव बनाया गया।
कॉलेज प्रशासन ने कहा कि एंटी रैगिंग नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की गई है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह मामला विशेष रूप से चिंता का विषय है क्योंकि डॉक्टर बनाने वाले संस्थान में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित होना अनिवार्य है।
अभी मामला जांच के दायरे में है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
देखें पूरा वीडियो...
