मेरठ मेडिकल कॉलेज: 10 वर्षीय बच्चे की खर्राटों और हृदय रोग की समस्या का सफल इलाज
मेरठ। मेडिकल कॉलेज मेरठ प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता के नेतृत्व में नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। यह जानकर अचंभा होगा की खर्राटे,जिसे लोग मजाक बनाते हैं। वह दिल पर इतना जोर डाल सकता है कि इससे हार्ट अटैक भी आ सकता है।
गत दिनों में एक मरीज़ जिसकी उम्र 10 साल है (आहिल पुत्र अमीर) पिछले 6-8 महीने से कई निजी संस्थाओं एवं लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो चुका था। जिसमें उसे रात को सोने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और सोते-सोते सांस रुक जाती थी। जिस कारण वह उठकर बैठ जाता था। परेशानियों को देखते हुए वह मरीज़ मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में भर्ती था।
मरीज़ को सोने में परेशानी आती थी व खर्राटे आते थे। जिससे वह ठीक से सो नहीं पता था और रात को बीच-बीच में नींद में ही उठकर बैठ जाता था।
उसकी सांस घुटती थी और उसके दिल पर जोर पड़ता था। जिससे उसकी दिल की बीमारी हो गई उसके दिल के valve खराब हो गए। जिसे echocardiograpghy के माध्यम से tricuspid regurgitation डायग्नोज किया गया।
मरीज़ डॉ मुनेश तोमर पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी के अधीन भर्ती था। मरीज़ पिछले 1 साल से बार-बार आता था। इसे सांस की मशीन(ventilator) पर रखा जाता था और फिर सांस की मशीन से हटाने पर इसे फिर वही दिक्कत शुरू हो जाती थी।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने इसका कारण टॉन्सिल का बहुत ज्यादा बढ़ जाना एवं adenoid (जो की नाक के पीछे ही एक तरह के टॉन्सिल होते हैं) उनका बहुत ज़्यादा बढ़ना डायग्नोज़ किया। जिससे मरीज का सांस लेने का रास्ता बहुत छोटा हो गया था और वह रात को सोते समय सांस नहीं ले पाता था। काफ़ी दवाइयां खाने के उपरांत एवं बार-बार सांस की मशीन में रखने पर भी यह समस्या हल नहीं हो रही थी। डॉ. मुनेश ने डॉ. निकुंज जैन (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ) से संपर्क किया एवं डॉ. निकुंज जैन ने मरीज की सब खतरों को जानते हुए मरीज के माता-पिता को समझाया तथा adenotonsillectomy सर्जरी करने की सलाह दी।
इस सफल सर्जरी को एक पूरी टीम ने संपन्न किया जिसमें डॉ. मुनेश तोमर पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट की पूरी टीम व डॉ. निकुंज जैन (नाक कान गला रोग विभाग) की टीम, जिसमें सीनियर रेजिडेंट डॉ दीपंकर मलिक, डॉ. रूपम एवं डॉअर्पित शामिल रहे
एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर योगेश मणिक एवं डॉ. प्रमोद चंद्र की पूरी टीम का भी पूर्ण रूप से सहयोग रहा।
सर्जरी के बाद अब मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ है। वह आराम से सो पा रहा है बीच-बीच में नींद में जो उठ जाता था अब नहीं उठाता, सांस की मशीन की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। मरीज के माता-पिता ने इस सफल सर्जरी हेतु मेडिकल कॉलेज को बहुत धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
