मेरठ: जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, अवैध वाहनों और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई
मेरठ। तहसील सभागार मेरठ में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में रखे गये प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने अवैध डग्गामार वाहनों की चेकिंग कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। निर्देशित किया गया कि कोहरे के दृष्टिगत सड़कों पर रिफ्लेक्टर, कैटस आई लगाये जाने की कार्रवाई की जाए। संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया कि विगत एक वर्ष में सडक दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाते हुये आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसकी रिपोर्ट प्रेषित की जाये। सड़क पर अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु कार्रवाई की जाए। होल्डिंग एरिया को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
नगर निगम एवं संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया कि अवैध यूनिपोल को चिन्हित कर उनको हटाये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा। उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा के सभी मानकों का पालन कराया जाये तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाये। अवैध रूप से खडे वाहनों को हटाने हेतु हाईवे पैट्रोलिग को और अधिक प्रभावी बनाये जाये तथा आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्रवाई की जाये। चौराहे तथा अन्य मार्गों पर अवैध कट को बंद कराने की कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सत्येन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व संबंधित संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
