वीर गाथा 5.0 में चयनित मेरठ की रुद्राक्षी, गणतंत्र दिवस परेड में होंगी विशिष्ट अतिथि
मेरठ। मेरठ की बेटी रूद्राशी ने जिले का नाम रोशन करते हुए गणतंत्र दिवस परेड़ में विशिष्ट अतिथि होने का सौभाग्य प्राप्त किया है। मेरठ की बेटी रूद्राशी कक्षा सात की छात्रा है। रूद्राशी ने वीर गाथा 5.0 प्रतियोगिता में सुपर-100 में स्थान प्राप्त किया है। रुद्राक्षी को गणतंत्र दिवस परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
कक्षा सात की छात्रा रुद्राक्षी ने ये साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। रक्षा और शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित वीर गाथा 5.0 प्रतियोगिता में देश-विदेश के 1.92 करोड़ छात्रों के बीच अपनी कविता के दम पर रुद्राक्षी ने सुपर-100 में स्थान बनाया है।
‘कारगिल का शेर’ कविता से बनाई पहचान
रुद्राक्षी ने कारगिल युद्ध में शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित ‘कारगिल का शेर’ कविता लिखी और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत की। इस कविता के जरिए रुद्राक्षी ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 4020 प्रविष्टियों में से सुपर-100 में जगह बनाई।
अब अपनी इस उपलब्धि के कारण रुद्राक्षी को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। द एवन्यू पब्लिक स्कूल गंगानगर के चेयरमैन आरके सैनी ने बताया कि 22 से 27 जनवरी तक चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में रुद्राक्षी और उनकी मां मीनू गोयल शामिल होंगी। केंद्रीय रक्षा मंत्री और शिक्षा मंत्री द्वारा उन्हें नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा तथा दिल्ली दर्शन भी कराया जाएगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
