मुरादाबाद में बनेगी शिवालिक मेगा टाउनशिप: 50 हेक्टेयर जमीन खरीदी, 21 करोड़ जमा होने पर होगा बैनामा

Moradabad News: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने दिल्ली रोड पर शिवालिक मेगा टाउनशिप के लिए अब तक 50 हेक्टेयर जमीन खरीद ली है। यह मुरादाबाद की सबसे बड़ी आवासीय योजना होगी, जिसकी शुरुआत वर्ष 2025 में पहले चरण से होगी। इस टाउनशिप में आधुनिक सुविधाओं से लैस मकान और व्यावसायिक स्थान विकसित किए जाएंगे।
किसानों की सहमति
नया मुरादाबाद से तीन गुना बड़ा प्रोजेक्ट
शिवालिक टाउनशिप को 1250 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बसाने की तैयारी है, जो नए मुरादाबाद से करीब तीन गुना बड़ा होगा। इस योजना को सितंबर 2023 में एमडीए बोर्ड से मंजूरी मिली थी। अगस्त 2023 में शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी टाउनशिप
इस योजना में केवल मकान ही नहीं, बल्कि नॉलेज सिटी, मेडिसिटी, स्पोर्ट्स सिटी, हैंडीक्राफ्ट सिटी, मेगा फूड पार्क और रामगंगा नदी पर दो नए पुल भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और व्यापार से जुड़ी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
200 करोड़ से शुरू हुई जमीन खरीद
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 200 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर होने के बाद एमडीए ने जमीन खरीद प्रक्रिया शुरू की थी। इसी राशि से तीन गांवों की जमीन खरीदी गई है। एमडीए का लक्ष्य है कि यहां 49 हजार लोगों को मकान और अन्य संपत्तियां उपलब्ध कराई जाएं।
सोनकपुर योजना में तय हुई दरें
दिल्ली रोड को कांठ रोड से जोड़ने वाली 24 मीटर चौड़ी रोड पर स्थित सोनकपुर योजना में प्लॉट की दरें तय कर दी गई हैं। आवासीय प्लॉट 36 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर और व्यावसायिक प्लॉट 72 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से बेचे जाएंगे। सामुदायिक उपयोग वाले प्लॉट भी आवासीय दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
21 करोड़ जमा होने पर होगा बैनामा
एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि पहले चरण की सीलिंग भूमि के लिए 21 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। धनराशि जमा होते ही बैनामा प्रक्रिया पूरी की जाएगी और इसके बाद योजना को रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) में पंजीकृत कराया जाएगा। पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस मेगा टाउनशिप को औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।