प्रयागराज में बर्थडे पर मचा मातम: बाइक खंभे से टकराई, चार दोस्तों की मौत, सड़क पर बिखरी लाशें

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शिवकुटी थाना क्षेत्र के मजार चौराहे के समीप सड़क हादसे में बुधवार की देर रात मोटरसाइकिल सवार चार युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
रास्ते में शिवकुटी थाना क्षेत्र में स्थित मजार चौराहे के समीप किसी वाहन की टक्कर से चारों लड़के घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने चारों को तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने आशुतोष, आदर्श कुमार,शनि कुमार गौतम को मृत घोषित कर दिया और कार्तिक का उपचार शुरू कर दिया। लेकिन उसकी भी उपचार के दौरान गुरुवार भोर में मौत हो गई। चिकित्सकों ने चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के लिए परिजनों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।