सहारनपुर: चमनमाजरा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप
सहारनपुर। थाना नानौता क्षेत्रान्तर्गत गांव चमनमाजरा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पति, जेठ और सास-ससुर पर विवाहिता की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के पानीपत के थाना सदर बाजार क्षेत्र निवासी शिवकुमार पुत्र सुखबीर ने नानौता थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री रश्मि की शादी लगभग साढे तीन वर्ष पूर्व चमनमाजरा थाना नानौता निवासी अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश के साथ हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही कम दहेज लाने के नाम पर रश्मि को परेशान किया जाता था और पांच लाख रुपये और कार लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था। जिस पर उन्होंने तीन लाख रुपये रश्मि के ससुराल वालों को दिए भी थे।
उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब सात बजे रश्मि के ससुराल वालों ने मुझे फोन कर बताया कि रश्मि की तबियत खराब हो रही है। करीब दस बजे गांव चमनमाजरा पहुंचने पर रश्मि की मौत की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि रश्मि को एक ढाई वर्ष की पुत्री है। हाल में रश्मि चार माह की गर्भवती थी, जिसका ससुराल वालों ने जबरन कहीं ले जाकर जांच कराकर गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग परीक्षण कराया और गर्भ में लड़की का पता चलने पर ससुरालियों ने रश्मि के मना करने के बावजूद उसका गर्भपात करा दिया। उस समय उसकी हालत बिगड़ गई। उन्होंने अपनी पुत्री रश्मि की हत्या का आरोप उसके पति, जेठ और सास ससुर पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह तेवतिया ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
