सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ई-रिक्शा बैटरी चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार
सहारनपुर। थाना बेहट पुलिस ने ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की 04 बैट्रियां, घटना में प्रयुक्त एक सैन्ट्रो कार, 8500 रूपये की नकदी बरामद कर आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना बेहट प्रभारी सतपाल सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 13 दिसंबर को वादी मौ.आरिफ पुत्र मौ. मंजूर निवासी ग्राम ताजपुरा थाना बेहट की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ वादी के घर से ई-रिक्शा की बैटरी चोरी कर ले जाने तथा विगत् 13 दिसंबर को वादी दीपक व शुभम पुत्रगण सतपाल निवासी ग्राम दयालपुर थाना बेहट की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ वादी के घर से ई-रिक्शा की बैटरी को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना बेहट पर अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत किये गए थे।
श्री भाटी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अरुण कुमार व संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग व गश्त के दौरान ग्राम मलकपुर मार्ग से मुकदमों में विवेचना से प्रकाश में आये चार वांछित चोंरो प्रदीप उर्फ जुम्मन पुत्र भुल्लन निवासी ग्राम दैदनौर थाना नकुड़, शोएब पुत्र इरफान निवासी ग्राम घाना खण्डी थाना कोतवाली देहात, आशु पुत्र बबलू निवासी ग्राम संतागढ़ थाना कोतवाली देहात व मुनीर पुत्र लियाकत निवासी ग्राम घोघरेकी थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर ई-रिक्शा की 04 बैटरी, लोहे की रॉड, एक प्लास, एक नम्बर प्लेट व घटना में प्रयुक्त 01 सैन्ट्रो कार तथा 8500 रूपये की नकदी बरामद कर ली।
पुलिस पूछताछ में दबोचे गये आरोपियों ने खुलासा किया कि बरामद 04 बैटरियां 12 दिसंबर की रात में गाँव ताजपुरा से घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा से चोरी की थी और उसके बाद उसी रात को हमने गाँव दयालपुर में एक घर में खड़ी दो ई-रिक्शा से चार बैट्री चोरी की थी। आरोपियों ने बरामद रूपयो के बारे में पूछने पर बताया कि नवम्बर के महीने में हम तीनो ने गंगोह में नगर पालिका के गोदाम में खड़ी ई-रिक्शाओ से करीब 36 बैट्रियां चोरी की थी, हम लोगो के पास से जो पैसे मिले है उन्हीं बैटरियों को बेचकर पैसे आये थे। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
