सहारनपुर में लूट का खुलासा: ₹25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, नकदी व तमंचा बरामद
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने लूट की घटना में वांछित 25,000 रूपये के ईनामी एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की 42,100 रुपये की नकदी व अवैध असलाह/कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने बदमाश का चालान काटकर जेल भेज दिया।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों के समक्ष लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि विगत् 20 नवंबर को वादी अंश पुत्र संजीव निवासी सुखदेव नगर रूड़की जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड) की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ वादी के पिता को तमंचा दिखाकर ऑफिस के सोफे पर रखे 07 लाख रूपये लूटकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना जनकपुरी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री बिंदल ने बताया कि आज थाना जनकपुरी प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, निरीक्षक लाल सिंह व उपनिरीक्षक संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग व गश्त के दौरान गांव छज्जपुरा के तिराहे से 25000 रूपये के ईनामी बदमाश राहुल उर्फ अजय पुत्र कृष्णपाल निवासी यारपुर थाना थानाभवन जनपद शामली को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूट के 42,100रुपये नगद व एक तमंचा/एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर उसको जेल भेज दिया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि विगत् 22 नवम्बर को मैनपाल पुत्र लैहना सिंह निवासी टोडा कल्याणपुर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार व इरफान पुत्र कदीर निवासी समौली थाना दौराला जिला मेरठ को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लूट के 06 लाख 30 हजार रुपये तथा दो तमंचे व दो जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद कर लिये थे। उन्होंने बताया कि पकडे़ गए ईनामी बदमाश राहुल मौके से फरार हो गया था, जो अभी तक वांछित चल रहा था। जिसके ऊपर 25000 रुपये का पुरुस्कार भी घोषित किया गया था।
